औरैया // इटावा निवासी एक महिला पर अछल्दा स्टेशन के पास ट्रेन में सवार कुछ युवकों ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया जिससे महिला झुलस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को 50 शय्या युक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है इटावा जिले के लोअन्ना चौराहा मोहल्ला निवासी पूजा (36) पत्नी उदयराज ने बताया कि उसका मायका फफूंद थाना क्षेत्र के गांव दशहरा में है गुरुवार को वह इंटरसिटी ट्रेन से इटावा से पाता आ रही थी अछल्दा में विरोधी डिब्बे में घुस आए। जहां दबंगों ने उसके साथ गाली-गलौज की जिस पर डिब्बे में मौजूद यात्रियों ने विरोध भी किया। इसी बीच ट्रेन पाता की तरफ चल दी। तभी दबंगों ने मौका पाकर उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। जिससे उसके पीछे का हिस्सा झुलस गया। उसे लोगों ने पाता स्टेशन पर उतार कर अस्पताल में भर्ती कराया है अस्पताल पहुंची पुलिस को उसने बताया कि उसके भाई अनुज कोटा डीलर है गांव निवासी दबंगों ने जबरन राशन न देने पर उसके भाई को गलत फंसा दिया जिससे पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया एक माह से उसका भाई जेल में है वह अपनी ससुराल इटावा से अपने मायके दशहरा आती-जाती हैं जहां अक्सर दबंग उसे गांव आने पर जान से मारने की धमकी देते रहते हैं पीड़िता ने बताया कि तीन दिन पहले ही दबंगों ने उसे गांव आने पर जान से मारने की धमकी दी थी। जिस पर उसने तत्काल थाना पुलिस को लिखित शिकायती पत्र भी दिया था। पर पुलिस ने उसके शिकायती पत्र पर कोई ध्यान नहीं दिया। पुलिस की अनदेखी के चलते यह घटना हुई है आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी पीड़िता की ओर से तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है SP अपर्णा गौतम नें मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं साथ ही घटना की हकीकत को भी पता किया जा रहा है आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know