औरैया // अपर निदेशक कानपुर ने शनिवार को चिचौली स्थित 100 शय्या जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया उन्होंने पीकू वार्ड और वहां लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट की तैयारियां देखीं पीएम केयर फंड से बन रहे आक्सीजन प्लांट की धीमी प्रगति देखकर उन्होंने नाराजगी जताई तीसरी लहर को देखते हुए व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए
अपर निदेशक कानपुर डॉ. जेके मिश्रा ने ऑक्सीजन प्लांट का काम तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए। पीकू वार्ड में बेड, मशीनों, दवाओं व उपकरणों की जानकारी ली। निरीक्षण के बाद उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों और चिकित्सकों के साथ बैठक की उन्होंने कहा कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में तीसरी लहर आने के संकेत हैं इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं होनी चाहिए ऐसा हुआ तो संबंधित अधिकारी और चिकित्सक पर कार्रवाई तय है सीएमएस डॉ. कुलदीप कुमार यादव ने बताया कि तैयारियां पूरी हो चुकीं हैं। मरीज आते ही उन्हें भर्ती किया जाएगा इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार, अपर सीएमओ डॉ. शिशिर पुरी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know