*समूह की कार्यकत्रियां  एक होकर सरकार से कर रहीं हैं मांग, गांव की रास्तों पर हो रहा जल भराव*



*गांव वालों को छेलना पड़ रहा है सैलाब की मुसीबत ग्राम पंचायत प्रधान और सेक्रेट्री सो रहे हैं कुंभकर्ण की नींद*


जनपद बहराइच के विकास खण्ड फखरपुर के ग्राम पंचायत बबनडीहा, टेपरा रास्ते पर कई वर्षों से हो रहा है जल भराव जिसमें लोगों को हो रही काफी परेशानी कुछ ही महीनों पहले इसी जल भराव के कारण एक गर्भवती महिला के पेट में ही नव जाति शिशु की मौत हो गई थी। फिर भी ग्राम पंचायत प्रधान और सेक्रेट्री कुंभकर्ण की नींद सो रहे हैं। कब तक चलेगा ऐसा मामला कब तक रोएगी गांव की जनता कब तक होंगी बिना इलाज की मौतें गांव के लोगों से जानकारी लेने पर पता चला कि यह रास्ता बबनडीहा टेपरा से ब्लाक मुख्यालय फखरपुर का सटीक रास्ता है। और यह ग्राम सभा ब्लाक का पहला ग्राम सभा है। 
कई महीनों से पड़ी है बम्बी लेकिन फिर भी नहीं हो रहा है पानी का निकास। सूत्रों के मुताबिक पता चलता है कि दबंग जमींदारों के कारण नहीं पड़ पा रही है बम्बी कब तक होगा विकास के नाम पर लूट क्या जनता को इस पानी में हो कर आना जाना पड़ेगा। 
इसी मामले को लेकर कई समूहों की कार्यकत्रियों ने एकत्रित होकर    उत्तर प्रदेश सरकार के सामने आवाज़ उठाई है। समूह की कोशा अध्यक्ष / आशिया बानो,किरन देवी,कुदरतून, फूलमती,मंजू देवी, मुन्नी देवी,गुलाबा,संजनी, रूपा देवी,अफराना, किस्मत जहां नाज खां, हसीना,ननकई, सज्या, सुब्या, गुड़िया और समूह की समस्त महिलाएं मौजूद रही।।


हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने