अंधरापुल और चौकाघाट के पास दो नए अंडरपास बनाए जाएंगे। इसके लिए यातायात पुलिस विभाग ने प्रस्ताव तैयार करके रेलवे और प्रशासन को भेज दिया है। वहां से अनुमति मिलने के बाद इसकी डिजाइन बनेगी और काम शुरू होगा। इसके निर्माण होने से वरुणा पार जाने वालों को दो नए रास्ते मिलेंगे। इसके चलते अंधरापुल और चौकाघाट के पास लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।
चौकाघाट के पास बनने वाले अंडरपास को घौसाबाद-लच्छीपुरा की ओर खोला जाएगा। वहीं, अंधरापुल के पास बनने वाले अंडरपास को नदेसर-खरबुजा शहीद मार्ग पर खोला जाएगा। अंडरपास की मदद से कैंट और लहरतारा की ओर से आने वाले वाहनों को नदेसर, और चौकाघाट से वरुणा पार जाना आसान हो जाएगा। साथ ही अंधरापुल और चौकाघाट मुख्य चौराहों पर वाहनों का दबाव भी कम होगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know