बलरामपुर से रहा है अटल जी का गहरा नाता, सबसे पहला जीत का स्वाद यहीं से चखा था अटल जी नेबलरामपुर के अटल जी 
पूज्य अटल जी के बलरामपुर से संबंधित संस्मरणो की  सद्य प्रकाश्य  पुस्तक में आपके, आपके पिता श्री या पितामह श्री के संस्मरणो को आप हमें प्रेषित कर एक अमर , ऐतिहासिक यात्रा  के सहभागी बनाने के लिए आपको सप्रेम आमंत्रित करता हूँ। 
युगपुरुष अटल बिहारी वाजपेयी सेवा संस्थान (  संक्षेप में यश YASS ), जो अटल जी की बलरामपुर  की स्मृतियों को अक्षुण्ण रखने का महनीय कार्य कर रहा है, ने पूज्य  अटल जी 
की बलरामपुर   की स्मृतियों को प्रामाणिक रूप में एक पुस्तक के रूप में लाने का निश्चय किया है । 
 हमारे संरक्षक द्वय श्रद्धेय अनूप मिश्र जी  पूर्व कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन, पूर्व सांसद एवं दीपक वाजपेयी जी, जो  आज अटल जी के परिवार के निकटस्थ संबंधी हैं , ने विश्वास दिलाया है कि उनका मार्गदर्शन, सहयोग संस्थान को सदा मिलता रहेगा और पुज्यवर् के जन्मदिन पर ये पुस्तक पूरे विश्व को लोकार्पित की जायेगी ।  पूज्य अटल जी द्वारा दिखाये मार्ग से ही भारत का और जगत का कल्याण संभव है, ऐसा संदेश देश के कोने कोने तक पहुंचे, इसके लिए संस्थान संकल्पित एवं प्रतिबद्ध है। 
बलरामपुर , श्रावस्ती  के क्षेत्र मे बहुत से युवा साथी हमारे कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे हैं और बहुत से अन्य जुड़ना चाहते हैं, सभी का स्वागत है। हमें आपके लेखों का, सुझावों का स्वागत रहेगा। 
स्व अटल जी की कर्मभूमि बलरामपुर और जन्मभूमि ग्वालियर सहित देश के किसी भी कोने में यदि कोई उनसे जुड़ी हुई प्रामाणिक तथ्य, स्मृतियां और कोई भी चित्र लेख है तो उसे पुस्तिका में प्रकाशित करने के लिए साझा किया जा सकता है प्रदाता को भी स्थान मिलेगा।इस पते पर साझा करें
धर्म प्रकाश वाजपेयी 
राष्ट्रीय  अध्यक्ष 
8826260018 what's app number 
9868090008


संस्था अध्यक्ष ने लोगो से अपील की है कि महामानव अटल जी के संस्मरण और उनके जीवन से जुड़े तथ्यों के संकलन में सभी लोग सहयोग करें।


उमेश चंद्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़ 
भारत

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने