वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना स्थित अंडरपास के समीप रेलवे ट्रैक पर मंगलवार शाम बैंक कर्मी ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार अवसाद में आकर बैंक कर्मी ने यह कदम उठाया।
भेलूपुर थाना अंतर्गत संत गोपाल नगर पटिया के रहने वाले रामजी दुबे का पुत्र शुभम दुबे (25) उत्कर्ष बैंक में नौकरी करता था। इस कुछ दिनों से डिप्रेशन में रहने के कारण शिवपुर स्थित एक मनोरोग चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा था। शाम को सवा पांच बजे के करीब शुभम दुबे अपनी स्कूटी से बरेका स्थित अंडरपास के पहुंचा। रेलवे क्रासिंग और अंडरपास के बीच झाड़ीनुमा जगह पर कुछ देर टहलने के बाद शुभम ने स्कूटी खड़ी की और प्रयागराज की ओर जा रही सिंकदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन को सामने आता देख ट्रैक पर गर्दन रखकर लेट गया। कुछ दूर पर लोग जब तक शुभम को बचाने के प्रयास करते तब तक ट्रेन शुभम की गर्दन को धड़ से अलग करते हुए आगे बढ़ गई। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची बरेका चौकी पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले रामजी दुबे सूचना पाकर पहुंचे तो बेटे को दो भाग में देख फफक पडे़। परिवार के अन्य सदस्य और मित्रों ने किसी तरह रामजी दुबे को संभाला।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने