औरैया // जम्मू-कश्मीर के जिला शोपिया के गाँव वनदपो में पाँच आतंकवादियों को मार गिराने वाली टीम में शामिल जिले के चिचौली गांव निवासी किसान के पुत्र को सेना मेडल दिया जाएगा। इससे लोगों में हर्ष की लहर व्याप्त है थल सेना में असाधारण वीरता दिखाने पर सेना मेडल प्रदान किया जाता है ये पदक चिचौली गांव निवासी किसान स्व. कन्हैया लाल के पुत्र लांस नायक कुलदीप कुमार को दिया जाएगा। 44 यूनिट राष्ट्रीय रायफल्स में तैनात लांस नायक कुलदीप 17 जून 2020 को जम्मू-कश्मीर के जिला शोपिया के गांव वनदपो में छिपे पांच आतंकवादियों के खिलाफ 28 घंटे तक चले ऑपरेशन में शामिल थे। कुलदीप ने आतंकवादियों पर ग्रेनेड दागे और फायरिंग कर टीम के साथ सभी आतंकवादियों को मार गिराया था। उनकी इस बहादुरी के लिए सैन्य सम्मेलन में सेना मेडल से नवाजा जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know