सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण के चलते आये दिन लगती है जाम
उतरौला (बलरामपुर) अतिक्रमण के चलते कस्बे के मुख्य मार्गों पर जाम लगने से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
जाम को लेकर नगर की जनता समय समय पर आवाज उठाती रही। लेकिन जिम्मेदारों के कान पर जूं नहीं रेंग रही, कस्बे के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे से लेकर राजकीय बालिका इंटर कालेज,हाटन रोड,ज्वाला महारानी मंदिर, गोंडा मोड़, दुखहरण नाथ मंदिर जाम के कारण लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। हालांकि इस जाम में अधिकारियों के वाहन भी फंसे रहे लेकिन इसके स्थाई हल के लिए कोई पहल करना नहीं चाहता। यही हाल रहा तो एक दिन नगर की सभी सड़कें अस्थाई अतिक्रमण की चपेट में आने से सकरी गलियों में तब्दील हो जाएगी। तहसील क्षेत्र के गांवों से हजारों लोगों समेत व्यवसाय के लिए दो पहिया सहित चार पहिया वाहनों से आते हैं इनके आने से नगर में पूरे दिन भीड़ लगी रहती है नगर में ठेले व खोमचे वालों से अनायास ही जाम लग जाता है। जाम में फंसे लोगों को जहां समय की बर्बादी झेलनी पड़ रही है वहीं इससे निकलने में काफी दुश्वारियां भी उठानी पड़ रही है।नगर में बड़े गाड़ियों की आवाजाही लगने वाले जाम के लिए सोने पर सुहागा का कार्य कर रही है। नो एंट्री के समय तक भारी वाहनों के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगे, तथा दुकानों के आगे अस्थाई अतिक्रमण को हटवा दिया जाये तो किसी हद तक जाम से मुक्ति मिल सकती है। नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी अवधेश वर्मा ने बताया कि नगर में जहां भी अतिक्रमण हुआ है उसे चरण वध्द तरीके से हटवाया जाएगा तथा ऐसी व्यवस्था बनेगी कि फिर से कोई अतिक्रमण न कर सके।
उतरौला से असगर अली की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know