औरैया // अजीतमल उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अजीतमल को सौंपा व्यापारियों ने साप्ताहिक बंदी शनिवार और रविवार के दिन बाजार खोलने की मांग की। कहा कि लॉकडाउन के दौरान हुई बाजार बंदी से कई व्यापारी तबाह हो गए हैं रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा जिलाध्यक्ष विपिन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में अजीतमल के व्यापारियों ने एसडीएम अजीतमल विजेता से मुलाकात की युवा जिलाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण बाजार बंद होने से दो साल से व्यापारियों का बुरा हाल है। बाजार बंद होने के कारण कई व्यापारियों ने कर्जा लेकर परिवार चलाया। बताया कि त्योहार का सीजन आने वाला है रक्षाबंधन पर बाजार ठीक तरह से चले और व्यापारियों व दुकानदारों को लाभ हो इसके लिए साप्ताहिक बंदी शनिवार और रविवार को बाजारों खोलने की अनुमति प्रदान की जाए व्यापारी नेताओं ने कहा कि पूरे सप्ताह बाजार खुलने से लॉकडाउन में प्रभावित हुए दुकानदारों को राहत मिलेगी बताया कि कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए वह बाजार खोलेंगे। इस मौके पर क्षेत्र के जिला उपाध्यक्ष अंकित पोरवाल सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know