बाजारों में रौनक लौट आई और सड़कों पर लोगों की आवाजाही ज्यादा हो गई है। लोग स्कूल, दफ्तर, बाजार के लिए निकलने लगे हैं। ऐसे में लूट और छिनैती करने वाले शातिर बदमाश भी सक्रिय हो गए हैं, राह चलते महिलाओं की चेन और युवकों का मोबाइल छीनकर फरार हो जा रहे हैं। लिहाजा आप घर से बाहर सड़क पर निकल रहे हैं तो अब सतर्क रहें। कहीं ऐसा न हो कि बेखौफ बदमाश आपको निशाना बनाकर कीमती वस्तु लूट लें। शहर में पिछले कुछ दिनों में चेन और मोबाइल छिनैती की कई घटनाएं हो चुकी हैं सिविल लाइंस के पीडी टंडन रोड पर रहने वाले रमेश चंद्र सोनकर की बेटी दीपमाला सोनकर शिवकुटी थाना क्षेत्र स्थित निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। शुक्रवार शाम वह अपने एक सहयोगी के साथ स्कूटी से घर लौट रही थीं। नया पुरवा तेलियरगंज इलाके में पहुंची, तभी पीछे से आए स्कूटी सवार बदमाशों ने दीपमाला के गले में झपट्टा मारकर चेन लूट ली और फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो स्नेचरों की तस्वीर मिल गई, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी शनिवार शाम करेली थाना क्षेत्र के गंगागंज मोहल्ले में बाइक सवार बदमाशों ने मिर्च पाउडर फेंककर नीलू नामक महिला का मोबाइल व पर्स छीनकर भाग निकले। घटना के बाद पीडि़ता ने करेली थाने में शिकायत दी। इसी तरह रविवार को धूमनगंज इलाके में बदमाशों ने एक महिला के गले में झपट्टा मारकर चेन उड़ा दी। इंटरनेट मीडिया के जरिए सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि जीटी रोड पर कुछ लोगों की भीड़ थी। वहां मौजूद लोगों ने महिला से छिनैती की बात बताई। हालांकि पीडि़ता ने पुलिस को शिकायत नहीं दी। सिविल लाइंस में शनिवार को बदमाश एजी आफिस के निकट चंदौली के छात्र और एकलव्य चौराहे के पर युवक का मोबाइल छीनकर भाग निकले

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने