मीरजापुर में बाढ़ से कई गांव जैसे शिखड़,खानपुर मगरहा ,सोनबरसा. बगहा,कठेरवा,और बहुत से गांव में भारी मात्रा में पानी आ गया है खेत मे बहुत सी फ़सल जैसे मोमफली,बाजरा ,तिल्ली ,उतेला,मिर्ची ,कोंहड़ा ,टमाटर और बहुत सी फसल पानी मे जल में नष्ट हो गया बताया जा रहा है कि पानी बहुत तेजी से बढ़ रही है पानी धीरे धीरे घर की तरफ तेजी आ रही हैं जिससे गांव में आफत का मोहाल बन गया है एक तरफ तो किसान की खेती नष्ट हो रही है और किसान महंगा महँगा का फ़सक नष्ट हो जा रहा हैं और किसान खेत लगान पर ले कर खेती कर रहा है और खेत का रेट तो दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है और उधर महगाई तो किसान की और जान मार दे रही हैं एसलिये किसान भारी मात्रा में परेशान है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know