मिर्जापुर के मिलिट्री ग्राउंड लालगंज में बुधवार को इनामी कजरी दंगल का आयोजन हुआ। इस दंगल में दो दर्जन से अधिक पहलवानों ने अपने दावं पेच दिखाए। दंगल में लालगंज, लालापुर, रामपुर, बनवारी व बरौंधा आदि विभिन्न गांव के पहलवान आकर्षण का केंद्र रहे। पहलवानों ने परंपरागत दावं पेच से एक दूसरे को पटखनी दी। कजरी त्यौहार के दिन वर्षों से आयोजित होने वाली इनामी कजरी दंगल में रामपुर के शिवम और लालापुर अनिल के बीच कुश्ती का मुकाबला काफी रोमांचक था।
दर्शकों की तालियों के बीच रामपुर के शिवम और लालापुर के अनिल के बीच हुई कुश्ती में अनिल विजेता बने। इसी प्रकार बस्तरा गांव निवासी राहुल और रामपुर के अरबाज के बीच में हुई कुश्ती में राहुल अपने करतब दिखाते हुए विजेता बने। विजेताओं में मेढरा के अंशु व रामू के बीच बराबरी की कुश्ती हुई। रामपुर के सुहैल व रानीबारी राशिद के बीच सुहैल विजेता हुए। रामपुर के कबीर खान और रानी बारी के राशिद की कुश्ती बराबरी पर छूटी।
दर्शकों की तालियों के बीच रामपुर के शिवम और लालापुर के अनिल के बीच हुई कुश्ती में अनिल विजेता बने। इसी प्रकार बस्तरा गांव निवासी राहुल और रामपुर के अरबाज के बीच में हुई कुश्ती में राहुल अपने करतब दिखाते हुए विजेता बने। विजेताओं में मेढरा के अंशु व रामू के बीच बराबरी की कुश्ती हुई। रामपुर के सुहैल व रानीबारी राशिद के बीच सुहैल विजेता हुए। रामपुर के कबीर खान और रानी बारी के राशिद की कुश्ती बराबरी पर छूटी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know