****डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ**
*ड्रोन कैमरे की निगरानी में होगा राष्ट्रपति का कार्यक्रम*
*अयोध्या।*-राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द का कार्यक्रम ड्रोन कैमरे की निगरानी में होगा। उनकी आगवानी के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या जंक्शन पर मौजूद रहेंगे। आगामी 29 अगस्त को राष्ट्रपति प्रेसीडेंशियल ट्रेन से सुबह 11 बजे अयोध्या जंक्शन पहुंचेंगे। यहां से रामकथा पार्क में आयोजित रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन करने के लिए रवाना होंगे। उसके बाद पहले हनुमानगढ़ी और फिर रामलला का दर्शन करेंगे। फिर अपनी स्पेशल ट्रेन से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। राष्ट्रपति के सैन्य सचिव ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। प्रत्येक स्तर पर सुरक्षा, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए भी निर्देश दिया गया है। रामकथा पार्क में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, प्रमुख सचिव पर्यटन उनका स्वागत करेंगे। इसी प्रकार अगले चरण में संबंधित मंदिर के गद्दीनशीन संत महंत, पुजारी स्वागत करेंगे। मीडिया कवरेज दूरदर्शन की टीम करेगी, जिन स्थानों पर राष्ट्रपति का कार्यक्रम होगा, गुरुवार को अधिकारी उन स्थलों पर जाकर तैयारी का जायजा लेते रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know