*दरोगा पर पिटाई का आरोप, मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई शिकायत*

*कमरे में बंद करके जूता और बेल्ट से पिटाई करने का पीड़ित ने लगाया आरोप*

*बीकापुर/अयोध्या*-मारपीट के मामले में सुलह समझौता न करने पर हल्का दरोगा पर उत्पीड़न करने तथा जूता और बेल्ट से पिटाई करके  का आरोप लगाया गया है। पीड़ित द्वारा जनसुनवाई शिकायत पोर्टल पर मुख्यमंत्री को ऑनलाइन शिकायत पत्र भेजकर पूरे प्रकरण की जांच करके दोषी दरोगा के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के भग्गू जलालपुर निवासी पीड़ित तुफैल अहमद पुत्र फारुख अहमद द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायत पत्र में बताया है कि नाली विवाद को लेकर उनके गांव के निवासी विपक्षी वसीर अहमद से कुछ दिन पूर्व विवाद और मारपीट हो गई। मारपीट में उनके पक्ष के तीन लोग जख्मी हो गए तथा दूसरे पक्ष के भी एक व्यक्ति को चोट आई। सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया गया। कोतवाली पहुंचने पर उप निरीक्षक सतीश चंद्रा द्वारा विपक्षी वसीर अहमद से सांठगांठ करके उनके ऊपर सुलह समझौता करने का दबाव बनाया जाने लगा। उनके द्वारा सुबह समझौते से इंकार किए जाने पर उन्हें और उनके विपक्षी वसीर अहमद को अपने कमरे में बुलाकर ले गए।  हल्का दरोगा सतीश चंद्रा ने अपने कमरे में दरवाजा बंद करके जूते तथा बेल्ट से से गिरा कर उन्हें बुरी तरह से मारा पीटा। दरोगा द्वारा की गई पिटाई से उनके शरीर में  काफी चोटे आई हैं।----+++डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ+++

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने