औरैया // बेला क्षेत्र के मल्हौसी मोड़ पर कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गई थी पुलिस के टरकाने पर पीड़ित परिवार ने न्यायालय की शरण ली साथ ही मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई इस पर सीजेएम कोर्ट ने पुलिस से कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं वहीं मानवाधिकार आयोग ने एसपी को नोटिस जारी कर 31 अगस्त तक राजपत्रित अधिकारी से जांच कराकर 31 अगस्त तक जांच कराकर आख्या प्रेषित करने का आदेश जारी किया है मल्हौसी निवासी कृष्णावती ने सीजेएम कोर्ट में वाद दाखिल करते हुए बताया कि 27 अप्रैल 2021 की शाम करीब साढ़े छह बजे उसके पति कैलाश चंद्र बेला से बाजार से साइकिल से वापस घर आ रहे थे मल्हौसी मोड़ के पास डायल 112 की कार यूपी-32 डीजी 780 के चालक टक्कर मार दी जिससे उसके पति को गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान मौत हो गई इस मामले में बेला पुलिस ने दूसरी गाड़ी नंबर पर रिपोर्ट लिखने का दबाव बनाया इस मामले में उसने एसपी से शिकायत की इसके बाद भी रिपोर्ट नहीं लिखी गई परेशान पीड़िता ने अधिवक्ता शिवम शर्मा के माध्यम से सीजेएम कोर्ट में वाद प्रस्तुत किया कोर्ट ने थाने से आख्या मांगी तो बेला पुलिस ने अवगत कराया कि इस मामले में थाने में चार जून को अज्ञात वाहन के विरुद्ध दुर्घटना का मामला पंजीकृत किया जा चुका है मामले की सुनवाई करने के बाद सीजेएम जीवक कुमार सिंह ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं अधिवक्ता शिवम शर्मा के अनुसार मृतक की पत्नी ने उत्तर प्रदेश मानव अधिकार आयोग में भी इसकी शिकायत की जिस पर आयोग ने पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर आरोपों की जांच राजपत्रित अधिकारी से कराकर 31 अगस्त तक प्रेषित करने का आदेश दिया है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know