सड़क हादसे में जवान बेटा और बेटी की मौत के सदमे में गुरुवार की सुबह पिता ने भी दम तोड़ दिया। भाई-बहन की बुधवार को मौत हो गई थी। चौबीस घंटे के अंदर एक ही परिवार में तीन लोगों की मौत से परिजनों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे मुहल्ले में मातम छा गया है।
चंदौली के पीडीडीयू नगर (मुगलसराय) के कसाब महाल निवासी अब्दुल हमीद का बेटा आफताब (35) और विवाहिता बेटी शमा बानो (40) बुधवार की सुबह बाइक से जिला अस्पताल चंदौली जा रहे थे। रास्ते में पचपेड़वा के समीप नेशनल हाईवे पर ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इसी बीच पीछे से आ रहे बाइक ने दोनों को रौंद दिया। घटनास्थल पर ही आफताब व शमा बानो की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच रहा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know