जनपद में चिकित्सक विहीन है तीन स्वास्थ्य केंद्र
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
अम्बेडकरनगर। मौसमी बीमारियों से लोग भले ही ग्रसित हो रहे हैं किंतु स्वास्थ्य महकमा अंजान सा हो गया है। जिले के तीन स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक न होने का खामियाजा पीड़ितों को उठाना पड़ रहा है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं कचहरी के वरिष्ठ अधिवक्ता अनवर सादात अंसारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए गए पत्र में कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि आलापुर तहसील क्षेत्र के सीएचसी जहांगीरगंज में लंबे अरसे से महज दो चिकित्सक ही कार्यरत हैं जबकि नवसृजित नगर पंचायत जहांगीरगंज एवं राजेसुलतानपुर समेत करीब 20 किलोमीटर की आबादी की चिकित्सीय व्यवस्था इसी पर निर्भर है। सीएचसी के तहत संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नरियांव, कम्हरिया एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कमालपुर पिकार तो चिकित्सक विहीन है। उन्होंने चिकित्सक विहीन केन्द्रों पर जनहित में चिकित्सक की तैनाती किए जाने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know