महाविद्यालय पर मनमानी फीस वसूलने का आरोप
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
अम्बेडकरनगर। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा जिला महासचिव साहिल कुमार ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से सम्बद्ध महाविद्यालयों में मनमानी फीस वसूलने पर रोक लगाने की मांग की है। पत्र में मोर्चा महासचिव ने कहा है कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों में केवल फाइनल ईयर पीजी यूजी की परीक्षा कराने का निर्णय लिया है और सभी छात्रों को प्रोमोट करने का निर्णय लिया गया है। प्रयोगात्मक परीक्षा का अंक लिखित के आधार पर देने का निर्णय लिया गया है। इसके बावजूद महाविद्याल छात्रों से प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर फीस वसूल कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know