राजकुमार गुप्ता ||
5 अगस्त 2021 को ठाकुर संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में मजदूर,किसान,बेरोजगार युवा और गरीबों को झूठ और झांसे देन वाली केंद्र सरकार की ग़लत नीतियों, लगातार बढ़ती महंगाई और व्यवस्थाएं फैलियर के विरोध में सभी युवा कांग्रेसी व युवा नेता एवं कार्यकर्तागणों ने पुलिस की सुरक्षा के बावजूद भी संसद भवन घेराव किया।


संसद भवन घेराव के दौरान राष्ट्रीय नेता, इंडियन नेशनल कांग्रेस एआईसीसी पर्यवेक्षक प्रभारी, बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया, सदस्य इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ ज्यूरिस्ट्स सचिव, कांग्रेस किसान एवं औद्योगिक प्रकोष्ठ, कानूनी सलाहकार सदस्य, चुनाव प्रचार समिति बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल और आसाम एवं लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री पद के दावेदार ठाकुर संजीव कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि केंद्र सरकार के नरेंद्र मोदी की गलत नीतियों के विरोध में किया गया। सात साल से केंद्र सरकार का संसद में रात के अंधेरे में बिना बहस के काले कानून पारित कर देती है विपक्ष के किसी भी सांसद व नेतागण को उस कानून पर बहस करने का मौका तक नहीं देती। यह तानाशाह सरकार किसान बिल, जीएसटी, नोट बन्दी आदि काले क़ानूनों पर सांसद वह नेतागण को बहस करने का मौका तक नहीं देती विपक्ष को कमजोर करने में सारी ताकत लगा रही है। केंद्र सरकार की ग़लत नीतियों पेगासस जासूसी मामले, किसान आंदोलन, बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर युवक कांग्रेस ने गुरूवार को संसद का घेराव किया। इसमें देश भर के कई राज्यों से कार्यकर्ता पहुंचे और अपनी आवाज बुलंद की और ठाकुर संजीव कुमार सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर हमले किए। सरकार की साझेदारी छोटे उद्योगपतियों, युवाओं और आम लोगों के साथ नहीं है। उसकी साझेदारी सिर्फ और सिर्फ 2-3 उद्योगपतियों के साथ है। नरेंद्र मोदी ने सिर्फ उनके फोन के अंदर नहीं, आप सभी के, हर युवा के फोन के अंदर पेगासस हथियार डाल दिया है।केंद्र सरकार का लक्ष्य हिंदुस्तान के युवाओं की आवाज को दबाने का है। जिस दिन देश के युवा सच्चाई बोलने लगेंगे उस दिन ये सरकार गिर जाएगी। पेगासस जासूसी के मामले को लेकर कांग्रेस सड़क से संसद तक मोदी सरकार पर हमलावर है। संसद के दोनों सदनों में भी इस मुद्दे को कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने जोर-शोर से उठाया है। हम ने कुछ दिन पहले भी कांग्रेस के कार्यकतार्ओं के साथ जोरदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान कार्यकतार्ओं ने हाथ में पोस्टर भी लिए हुए थे। जिनमें लिखा था चौकीदार ही जासूस है। ये जासूसी कांड सरकार के कफन में आखिरी कील साबित होगा। लगातार दो लोकसभा चुनाव में करारी हार और कई राज्यों में पस्त होने के बाद कांग्रेस को पेगासस जासूसी मामले और किसान आंदोलन से खासी उम्मीद है। इसलिए पार्टी ने इन मुद्दों को जोर-शोर से उठाया है। विपक्षी दलों में कांग्रेस विशेषकर खासी मुखर है। विपक्षी दलों को एकजुट कर मोदी सरकार तक संदेश पहुंचाया है कि वह इन मुद्दों से उसे बचकर नहीं निकलने देंगे। मजदूर,किसान,बेरोजगार युवा और गरीबों को झूठ और झांसे देन वाली केंद्र सरकार की ग़लत नीतियों, लगातार बढ़ती महंगाई और व्यवस्थाएं फैलियर के विरोध में सभी युवा कांग्रेसी व युवा नेता एवं कार्यकर्तागणों ने पुलिस की सुरक्षा के बावजूद भी संसद भवन घेराव किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने