बलरामपुर की राजनैतिक मिट्टी से जुड़े पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के नाम पर कौवापुर रेलवेस्टेशन का नाम अटल धाम करने की उठी मांग
उत्तर प्रदेश/युगपुरुष अटल बिहारी वाजपेयी सेवा संस्थान ( संक्षेप में यश YASS ), जो अटल जी की बलरामपुर की स्मृतियों को अक्षुण्ण रखने का महनीय कार्य कर रहा है।
YASS ने बलरामपुर जिले के झारखंडी एवं तुलसीपुर रेलवे स्टेशनों के मध्य स्थित कौवापुर हाल्ट का नया नामकरण अटल धाम के नाम से करने के सुझाव संगठन के अध्यक्ष डीपी बाजपेयी ने सभी बलरामपुर वासियों की प्रतिक्रिया हस्ताक्षर अभियान के रूप में मांग की हैं। हस्ताक्षर अभियान के बाद अग्रेतर कार्यवाही हेतु जुटेंगे।
इस अभियान के लिए राम कृपाल शुक्ल एवं कुशाग्र सिंह अपने स्तर से लग चुके हैं।जो 30 सितंबर तक हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे।
अध्यक्ष श्री बाजपेयी ने बताया कि संस्था के संरक्षक द्वय श्रद्धेय अनूप मिश्र जी पूर्व कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं पूर्व सांसद दीपक वाजपेयी जी, जो आज अटल जी के परिवार के निकटस्थ संबंधी हैं , ने विश्वास दिलाया है कि उनका मार्गदर्शन, सहयोग संस्थान को सदा मिलता रहेगा ।
पूज्य अटल जी द्वारा दिखाये मार्ग से ही भारत का और जगत का कल्याण संभव है, ऐसा संदेश देश के कोने कोने तक पहुंचे, इसके लिए संस्थान संकल्पित एवं प्रतिबद्ध है।
बलरामपुर से अटल जी का बेहद गहरा नाता रहा है यहीं से जीतकर सबसे पहले अटल जी सदन में पंहुचे थे बलरामपुर , श्रावस्ती के क्षेत्र मे बहुत से युवा साथी इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे हैं और बहुत से अन्य जुड़ना चाहते हैं, उन सभी का स्वागत करते हुए सकारात्मक कार्य मे आगे आने की अपील की है।
उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज़
9129813351
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know