प्रेसनोट/अयोध्या पुलिस
++++डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ+++
थानाकोतवाली रूदौली - जनपद अयोध्या दिनांक 19.08.21
*आत्महत्या के लिए उकसाने में वांछित अभियुक्त व अभियुक्ता गिरफ्तार*
श्री शैलेष कुमार पाण्डेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-अयोध्या द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी रूदौली श्री रितेश कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में तथा थाना कोतवाली रूदौली प्रभारी निरीक्षक श्री बिनोद बाबू मिश्रा के कुशल निर्देशन में दिनांक 19.08.2021 को वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया। थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 319/21 धारा 306 भादवि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त धर्मराज पुत्र स्व0 रामनरेश व अभियुक्ता शैलकुमारी पुत्री धर्मराज को लगातार दविश देकर भेलसर चौराहा रामनरेश ढाबा के सामने से गिरफ्तार कर लिया गया। वांछित अभियुक्त व अभियुक्ता को नियमानुसार मा0 न्या0 के समक्ष भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त/ अभियुक्ता का नाम पता-*
1. धर्मराज पुत्र स्व0 रामनरेश निवासी मीनापुर फगौली थाना कोतवाली रुदौली जनपद अयोध्या
2. शैल कुमारी पुत्री धर्मराज निवासी मीनापुर फगौली थाना कोतवाली रुदौली जनपद अयोध्या
*गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी का नाम*
• उ0नि0 चन्द्रभूषण यादव
• का0 रामाकान्त कुमार
• म0का0 सरिता गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know