धूमनगंज तारकेश्वर राय ने बताया कि जयरामपुर पटपर मोहल्ले का रहने वाला टिंकू शातिर अपराधी है। उसने वर्ष 2016 में लूकरगंज निवासी अजय गौतम की नेहरू पार्क के पास धारदार हथियार से वार कर हत्या की थी। उस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, मगर बाद में जमानत पर बाहर आ गया। फिर उसने अपने साथी चक मीरा पट्टी मोहल्ला निवासी ईशू के साथ मिलकर सरेराह चेन छिनैती, लूट और चोरी की वारदात करने लगा। एक अगस्त को यूको बैंक के पास स्मिता टंडन की चेन दोनों ने लूटा थी। इससे पहले भी कई जगह छिनैती कर चुके थे। टिंकू के खिलाफ गैंगस्टर, लूट, डकैती जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं
थरवई पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोपित राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त शंकरगढ़ के चमरौटी टोला का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि एक साल पहले किशोरी के साथ घटना हुई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपित फरार हो गया था। इसी बीच सुराग मिलने पर गुरुवार को दारोगा चंदन सरोज ने बेरुई गांव के पास से राजेश को दबोच लिया कीडगंज थाना क्षेत्र में शातिर टप्पेबाजों ने टायर पंक्चर कर कार में रखा सामान उड़ा दिया। घटना के बाद पीडि़त अनिल कुमार सिंह ने कीडगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बाई का बाग निवासी अनिल ने पुलिस को बताया कि वह चौराहे पर अपने बेटे का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान पता चला कि उनकी कार का टायर पंक्चर है। टायर बदलने के बाद वह आगे बढ़े तो देखा कि कार में पीछे रखे दो बैग गायब हैं। बैग में लैपटाप, मोबाइल, पासपोर्ट और नकदी समेत कई सामान थे। भुक्तभोगी ने आशंका जताई है कि पहले टायर पंक्चर किया गया और फिर टायर बदलते वक्त सामान गायब किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टप्पेबाजों के बारे में पता लगा रही है मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र में शातिर चोरों ने दुकान का टीन शेड तोड़कर हजारों रुपये का सामान गायब कर दिया। दुकानदार नवीन कुमार गुप्ता ने पुलिस से शिकायत की है। चंदापुर का हाता निवासी नवीन की आर्य कन्या स्कूल के पास गुप्ता स्पोर्ट्स के नाम से दुकान है। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से में लगे टीन शेड को तोड़ दिया। फिर जूता, बैट, ट्राफी समेत अन्य सामान गायब कर दिया। पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की तलाश कर रही है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know