वाराणसी और आसपास के जिलों में लोकल हीटिंग ने उमस भी बढ़ा दी है। बादलों की आवाजाही से हल्की-फुल्की बरसात की संभावना बन रही है। शुक्रवार देर शाम को हल्की बूंदाबांदी ने उमस को और बढ़ा दिया। हालांकि शनिवार सुबह आसमान पूरी तरह बादलों के कैद में रहा। बादलों की आवाजाही बनी रही। इससे उमस से थोड़ी राहत मिली। नौ बजे के बाद बादल छंट गए और चटख धूप निकली ।
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से अधिक रहा, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य रहा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दिनों में लोकल हीटिंग का असर होगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know