औरैया // जनपद के कुछ गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं बाढ़ में फंसे लोगों के सामने 'जीवन' का संकट दिख रहा है फसलें तो जलमग्न हो ही गई हैं मवेशियों के सामने चारे का भी भारी संकट उत्पन्न हो गया है प्रभावित गांवों में स्थानीय प्रशासन द्वारा वायुसेना के हेलीकाप्टर से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कवायद भी की जा रही है इसी परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रभावित गांवों का दौरा किया जा रहा है विधायक व मंत्री गांव पहुंच बाढ़ पीड़ितों से मिल समस्या का निदान कर रहे हैं। दो दिन पूर्व जिले के गांवों का हवाई सर्वेक्षण जलशक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह ने किया था कारागार राज्यमंत्री जिला प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने क्योंटरा, अस्ता समेत आधा दर्जन गांव का दौरा किया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे रविवार को बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करने पहुंचे सूबे के कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने बाढ़ पीड़ितों का हाल-चाल लिया राहत सामग्री उन्हें मिल रही है या नहीं, इस बारे में भी जानकारी ली जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने सदर व अजीतमल तहसील में प्रभावित गांवों की जानकारी ली।m राहत कार्यों को और तेज कराए जाने का निर्देश दिया इसके अलावा एडीएम रेखा एस चौहान समेत प्रशासनिक अमले के सभी जिम्मेदारों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाए जाने में देरी न की जाएं हर संभव प्रयास होने चाहिए। कोताही बरती गई तो सख्त कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र लिखा जाएगा बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करने के बाद राज्यमंत्री ने गैस अथारिटी आफ इंडिया के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की राज्यमंत्री ने पत्रकारों को बताया कि बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों की मदद प्राथमिकता है बाढ़ में फंसे परिवारों को सुरक्षित करने के लिए कई टीमें लगी हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने