उतरौला (बलरामपुर) राप्ती नदी के तटवर्ती क्षेत्र में बसे लाल नगर बिरदा बनिया भारी में पूरे गांव के घरों में पानी भर गया है परिषदीय विद्यालयों में अंदर एक फिट पानी भरा हुआ है ।आलम यह है कि घरों में पानी प्रवेश करने के कारण लोग छतों पर भोजन बना रहे हैं।चन्द्रभान मिश्रा, आनन्द कुमार, हेमंत कुमार ,चैतू, परमात्मा,मानिक राम, राजेंद्र कुमार,राजू,राम सुभग तिवारी आदि ने बताया कि चारों तरफ जलभराव होने के चलते परेशानी बढ़ गई है वहीं बिजली भी काट दिया गया है जिसके कारण और समस्या उत्पन्न हो गई है। हफ्तों से जलभराव होने से जहां पशुओं के लिए चारे का संकट खड़ा हो गया है। वहीं विषैले जानवरों का भी खतरा बढ़ गया है।
उतरौला से असगर अली की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know