कादीपुर रेलवे स्टेशन और सारनाथ स्टेशन के बीच पियरी गांव के पास रेल हादसा होने से बच गया। सोमवार सुबह गांव के समपार खंभा नंबर 191 के समीप चलती ट्रेन पर सूखा पेड़ गिर गया। जिससे ओएचई तार टूट गए और इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गया।
चार घंटे तक रेलवे ट्रैक बाधित रहा। हादसा बनारस से मुजफ्फरपुर की ओर जाने वाली बापूधाम एक्सप्रेस ट्रेन के साथ हुआ। घटना के बाद ट्रेन घंटों रुकी रही। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह लगभग 8:15 बजे सारनाथ और कादीपुर के बीच पियरी गांव के पास सूखा पेड़ बापूधाम एक्सप्रेस पर गिर गया। ट्रेन की रफ्तार कम थी।ओएचई तारों को तोड़ते हुए पेड़ इंजन पर गिर पड़ा। जिससे इंजन का बायां शीशा टूट गया। इस दौरान पेड़ के साथ कुछ मलबा भी रेलवे ट्रैक पर आ गया। ओएचई तार टूटने से ट्रेन भी खड़ी हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में खलबली मच गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know