गोंडा-गोंडा बलरामपुर मुख्य मार्ग पर न्यू कॉमन सर्विस सेंटर का जिला मंत्री राजेश ओझा व प्रधान रामनरेश ने फीता काटकर किया शुभारंभ, तत्पश्चात जिला मंत्री राजेश ओझा ने बताया की जन सेवा केंद्र पर आम लोगों की जरूरत के हिसाब से विभिन्न प्रकार के दस्तावेज बनाए जाते हैं सीएससी में बिल पेमेंट और अन्य विभिन्न प्रकार के सरकारी कार्य भी किए जाते हैं,माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा भी गांव-गांव में सीएससी खुलवा कर लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराया जा रहा है आज सबसे बड़ी भूमिका लोगों को आगे बढ़ाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर का है कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा लगभग 2000 से अधिक सुविधाएं लोगों को मिल जाती हैं कार्यक्रम के इस मौके पर चंद्र प्रकाश पांडे, पूर्व प्रधान सुल्तान, अंकित शुक्ला बृजेश शुक्ला,राकेश तिवारी,एवं कॉमन सर्विस सेंटर के संरक्षक कमलेश्वर शुक्ला सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- सूरज कुमार शुक्ला गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know