जौनपुर : प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए अगस्त से दिसंबर तक मिशन शक्ति का तीसरा चरण उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। महिला व बाल विकास तथा बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग पुन: संयुक्त कार्ययोजना के माध्यम से मिशन में प्रतिभाग करेंगे।
जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार ने बताया कि इस बार मिशन शक्ति के विशेष आकर्षण हर 15 दिन पर आयोजित होने वाले स्वावलंबन कैंप में होंगे। कैंप के माध्यम से लाभार्थी को किसी योजना का लाभ लेने के लिए कार्यालय या अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। 12 अगस्त को पहले स्वावलंबन कैंप का आयोजन कर प्रदेश सरकार से संचालित विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्यु के बाद निराश्रित पेंशन योजना तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि में लाभान्वित किए जाने वाले परिवारों, महिलाओं व बच्चों के आवेदनों की समस्त प्रक्रिया इन वन विडो कैंपस के माध्यम से वहीं पूरी की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know