औरैया // उप आबकारी आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर ने बुधवार को जिला आबकारी कार्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में सिपाही के बिना वर्दी मिलने और बीट रजिस्टर पेश न करने पर स्पष्टीकरण तलब किया। इसके बाद देसी शराब के गोदाम और शराब की दुकानों पर चेकिंग की उन्होंने प्रत्येक दुकान पर रेट लिस्ट चस्पा करने व उस पर आबकारी निरीक्षकों के मोबाइल नंबर लिखे जाने के निर्देश दिए उप आबकारी आयुक्त शिव हरी मिश्रा ने आबकारी कार्यालय में विभागीय कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में जिला आबकारी अधिकारी ज्ञानेंद्र पांडेय, आबकारी निरीक्षक पद्य प्रकाश, जेएन सिंह, विनोद कुमार को अवैध रूप से शराब बनाने वालों के साथ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। गांवों में दबिश देने के निर्देश दिए।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know