*जनपद अयोध्या समाचार*
*खास खबरे*
.++++डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ+++

*अयोध्या।*-आदर्श इंटर कॉलेज धारा रोड अयोध्या में चल रही टीजीटी की परीक्षा के दौरान नकल कराने के उद्देश्य से आए 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है 
इनमें से तीन बाहर, एक परीक्षा कक्ष में तथा एक सहायता के लिए लगा हुआ था।

*अयोध्या।*-अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय अनुदानित शिक्षक संघ की कार्यकारिणी का चुनाव 29 अगस्त को केएनआई सुल्तानपुर में होगी। चुनाव स्थल के विरोध में कई कालेज सामने आए। बहराइच में स्थित महिला महाविद्यालय की शिक्षिकाओं डॉ ज्योति मिश्रा, डॉ यासीन डॉ अमृता मिश्रा तथा जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय बाराबंकी,  मनूचा महाविद्यालय अयोध्या कि महिला शिक्षकों ने भी किया सुल्तानपुर में होने वाले चुनाव स्थल का विरोध।

*अयोध्या*-जिले में अवैध आरा मशीनों पर डीएफओ की सख्त कार्यवाही से जनपद में भूचाल। अवैध आरा मशीन संचालन के आरोप में मंगापुर थाना तारुन निवासी भोला सिंह पर मुकदमा दर्ज।थाना तारुन में दर्ज हुआ मुक़दमा।सिद्धनाथ तिवारी देवकली थाना तारुन, अशोक प्रजापति बल्लीपुर कोतवाली बीकापुर, तथा वीरेंद्र विश्वकर्मा पडेलवा थाना तारुन की आरा मशीन सीज।वन विभाग ने किया सीज।चिज्जु सिंह बीकापुर, रमेश यादव इस्लामपुर तारुन, अमरबहादुर मोहम्मद पुर तारुन ने चुपके से उखाड़ी अपनी आरा मशीन।अयोध्या डीएफओ दिव्या के सख्त रुख से अवैध आरा मशीन संचालकों में हड़कम्प।

*अयोध्या।*-रविवार की सुबह बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। जिले में 22 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। हवा तीन किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दक्षिणी-पूर्वी चली। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होगी।

*अयोध्या*-तारुन क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गौरा डिहवा  में सोमवार 9 अगस्त को निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में अयोध्या फेंको सेंटर के डॉक्टरों द्वारा आँखों का परीक्षण कर निशुल्क दवा मरीजो को प्रदान की जायेगी।

*अयोध्या।*- मवई पुलिस ने गोकशी के मामले में एक वर्ष से फरार गैर जिले के वांछित अभियुक्त को बिहारा के जंगल से किया गिरफ्तार। जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से 315 बोर का एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद।पकड़ा गया अभियुक्त  इम्तियाज अहमद पुत्र अब्दुल वहाब ग्राम किसनी दरगाह थाना शुकुल बाजार जिला अमेठी का रहने का निवासी है।

*अयोध्या।*- विशेष अभियान के तहत कुमारगंज पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता। पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को 1100 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए देवेंद्र नाथ निवासी ग्राम परसीतारा थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

*अयोध्या*-गोकशी में 1 वर्ष से फरार वांछित अभियुक्त इम्तियाज गिरफ्तार। मवई पुलिस ने किया गिरफ्तार।तलाशी में एक तमंचा दो जिंदा कारतूस भी बरामद। सैदपुर स्थित कृष्णा होटल के पास से गिरफ्तार। ग्राम किशनी थाना शुकुल बाजार जनपद अमेठी का निवासी है इम्तियाज़ पुत्र अब्दुल वहाब।

*अयोध्या।*-टीजीटी परीक्षा में सॉल्वर गैंग पुलिस की गिरफ्त में।कोतवाली नगर पुलिस ने सॉल्वर गैंग के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार। 2 सदस्य दूसरे के स्थान पर दे रहे थे परीक्षा। 3 अन्य सहयोगी हुए गिरफ्तार।सभी गिरफ्तार लोग अयोध्या के रुदौली के रहने वाले। पुलिस कर रही पूछताछ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने