औरैया // स्मार्ट क्लास संचालन के लिए बिजली जरूरी है। लेकिन बजट के अभाव में कई स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं हैं वहीं कई जगह बिल बकाया होने से कनेक्शन काट दिए गए हैं अब ग्राम पंचायतों में स्कूलों के बिजली बिल जमा करने की जिम्मेदारी प्रधान की होगी। अभी तक यह जिम्मा बेसिक शिक्षा विभाग का था जिले के परिषदीय स्कूलों में जैसे-तैसे बिजली कनेक्शन करा दिए गए थे लेकिन बिल जमा करने के लिए स्कूलों को कोई बजट नहीं दिया गया सरकार ने बिल जमा करने की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग को दी थी लेकिन विभाग के पास अलग से बजट न होने पर सरकारी स्कूलों पर काफी बिल बकाया हो गया विभागीय अधिकारियों ने इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग में खूब पत्राचार किए। लेकिन बजट की व्यवस्था नहीं हुई कई स्कूलों के कनेक्शन काट दिए गए अब शिक्षा निदेशक बेसिक डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने अप्रैल 2018 के बाद का बिल ग्राम पंचायतों से भुगतान करने को कहा है जबकि उससे पहले का बकाया बेसिक शिक्षा विभाग चुकाएगा नई व्यवस्था के तहत अब लगातार बिलों का भुगतान होता रहेगा इसके लिए प्रधानाध्यापक प्रधान से संपर्क कर समय-समय पर बिल जमा कराते रहेंगे सरकार से आदेश मिला है कि अप्रैल 2018 के बाद स्कूलों का बिजली बिल पंचायत स्तर पर जमा कराया जाएगा इससे पहले के बकाया का भुगतान विभाग को करना है जैसे ही बजट मुहैया होगा, स्कूलों के बकाया बिल जमा कराए जाएंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know