NCR News: दिल्ली में फरवरी-2020 में हुई हिंसा के मामले में हाईकोर्ट ने पुलिस से नई स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। अदालत ने दिल्ली पुलिस से कहा है कि वह इस बाबत नया हलफनामा दायर करे। जस्टिस डीएन पटेल और ज्याेति सिंह की बेंच ने साेमवार काे यह आदेश दिया। पुलिस से अब तक दाखिल आराेप पत्र, हाईकाेर्ट ने पुलिस से नई स्टेटस रिपाेर्ट मांगी, सीएए के विराेध में प्रदर्शनाें के दाैरान भड़की थी हिंसा गवाहाें के परीक्षण और मुकदमाें की स्टेटस के बारे में पूरी जानकारी देने मांगी गई है। बेंच कुछ याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है, जिनमें जांच काे लेकर सवाल उठाए गए हैं।इन पर आठ अक्टूबर काे अगली सुनवाई तय की गई है। नागरिकता संशाेधन कानून (सीएए) के विराेध प्रदर्शनाें के दाैरान दिल्ली में हिंसा भड़की थी। इसमें 53 लोगों की माैत हुई थी। इससे पहले हाईकाेर्ट ने हिंसा की राेकथाम में पुलिस के ढीले रवैये पर चिंता जाहिर की थी। साथ ही नेताओं के कथित भड़काऊ भाषणाें के वीडियाे की जांच करने काे कहा था। इन्हीं भाषणों के कारण उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़कने की बात कही गई थी। पुलिस ने कहा था कि साेनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, अनुराग ठाकुर, कपिल मिश्रा आदि के भाषणाें का परीक्षण किया जा रहा है। हिंसा से कहीं भी उनका जुड़ाव पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know