*किसानों को मनमाने ढंग से दुकानदारों की ओर से खाद की बिक्री किए जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी:डीएम



*जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता को जरूरी निर्देश दिए हैं।*

 बहराइच।डीएम ने कहा कि खरीफ वर्ष 2021-22 में फसलों की बुआई, टापड्रेसिंग में प्रयोग होने वाले उर्वरक की बिक्री के लिए किसानों को गुणवत्तायुक्त रासायनिक उर्वरकों की बिक्री पूरी तरह पीओएस मशीन के माध्यम से कराए जाने को कहा। अवांछनीय तत्वों, व्यवसाइयों की ओर से यूरिया उर्वरक का कृत्रिम कमी पैदा करके जमाखोरी, कालाबाजारी, ओवररेटिंग, तस्करी, यूरिया उर्वरक के साथ अन्य उत्पादों की जबरन बेचने पर ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि टैगिंग, ओवर रेटिंग, उपलब्धता सम्बन्धी किसी भी समस्या के निस्तारण को जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 05252-235433 तथा 9839701048 पर किसान सूचना दे सकते हैं।


हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने