*फर्जी फूड इंस्पेक्टर बन वाकी- टाकी से बात कर अवैध वसूली कर रहे चार अभियुक्त गिरफ्तार*
बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच सुजाता सिंह के नेतृत्व व अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह व क्षेत्राधिकारी पयागपुर कृष्ण प्रताप सिंह के निर्देशन मे थानाध्यक्ष पयागपुर बृजानंद सिंह द्वारा कल दिनांक 11.08.2021 को थाना क्षेत्र पयागपुर के खुटेहना में विभिन्न दुकानों से वाकी टाकी पर बात करते हुए अपने को फूड इंस्पेक्टर बता कर अवैध वसूली कर रहे चार अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की कार्यप्रणाली:—
स्थानीय दुकानदारों से मिली जानकारी व पूछताछ में यह बात प्रकाश में आई है कि गिरफ्तार ओम चतुर्वेदी अपने आप को फूड इंस्पेक्टर व अन्य सभी फूड विभाग के कर्मचारी बताते हुए दुकानों में घुस जाते थे और वॉकी टॉकी पर बात करते हुए दुकानदारों को डरा धमका कर अवैध धन की वसूली की जाती थी। इसके अलावा दुकानदारों से माहवारी धन भी मांगी जाती थी माहवारी न देने पर उनको देख लेने की धमकी दी जाती थी।
उक्त प्रकरण के संबंध में वादी श्री पवन तिवारी पुत्र त्रिलोकी नाथ तिवारी के तहरीरी सूचना के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग संख्या 261/21, व करुणेंद्र कुमार गुप्ता पुत्र श्री जानकी प्रसाद के तहरीरी सूचना पर अभियोग संख्या 262 / 21 धारा 170, 419, 420, 385, 506 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know