श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इस्कॉन मंदिर में प्रभु के विग्रहों को देश-विदेश के सुंदर फूलों से सजाया जाएगा। कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार सभी आयोजनों की रूपरेखा तैयार की गई है। दो दिवसीय आयोजन की शुरूआत 30 अगस्त से होगी। यह जानकारी इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष अच्युत मोहन दास ने दिया
कोरोना के वैश्विक संकट को देखते हुए मंदिर में इस बार जन्माष्टमी महोत्सव में श्रद्धालुओं को शारीरिक दूरी का पालन करवाते हुए दर्शन की व्यवस्था की गई है। भक्त कतारबद्ध होकर भगवान का दर्शन करेंगे। बिना मास्क के किसी को भी मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 30 अगस्त को प्रथम दिन इस्कॉन मंदिर एवं भगवान के विग्रहों को फूलों से सजाया जाएगा।भगवान की विशेष मंगला आरती, तुलसी आरती एवं शृंगार आरती की जाएगी। इस बार श्री कृष्ण जन्म के अवसर पर इस्कॉन के भक्तों द्वारा 24 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन भी किया गया है। शाम 6 बजे से 9 बजे तक ऑनलाइन कीर्तन मेला आयोजित होगा। इस अवसर पर रात 10 बजे से 11 बजे तक श्रीकृष्ण कथा पर प्रवचन किया जाएगा। तत्पश्चात 11 बजे भगवान का कलश महाभिषेक एवं रात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण जन्म पर भगवान को भोग अर्पण कर महाआरती की जाएगी। रात्रि 10 बजे के बाद होने वाले कार्यक्रम में मंदिर में रहने वाले भक्त ही मौजूद रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know