उतरौला(बलरामपुर)
बलरामपुर जिले में इन दिनों बाढ़ का कहर जारी है। उतरौला तहसील के कई गांव में बाढ़ का पानी भरा हुआ है। 
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। 
उतरौला सीएससी अधीक्षक डॉ चंद्रप्रकाश सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम बाढ़ प्रभावित इलाके मैं संक्रामक बीमारियों से बचाव की जानकारी प्रदान करने के साथ जीवन रक्षक दवाएं वितरित कर रही हैं। 
इसी क्रम में बुधवार को एनम गीता देवी घुटनों तक पानी में चलकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कर्माडीह,अल्लादीनडीह, महुआधनी  पहुंचकर लोगों की जरूरत के अनुसार दवा वितरण एवं लोगों को संक्रामक रोग से बचने के उपाय बताएं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला के चिकित्सा अधीक्षक डा. सी पी सिंह ने बताया कि उतरौला के कई गांव में बाढ़ का पानी आने के बाद लोगों को हर संभव स्वास्थ्य सुविधा देने का कार्य किया जा रहा है।

एएनएम गीता देवी ने अपने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों में ओआरएस, पैरासिटामाल, टैबलेट, एंटी फंगल क्रीम एवं दवा, साबुन एवं अन्य आवश्यक दवाओं का महिला-पुरुषों के साथ ही बच्चों में वितरण किया। 
इस दौरान सभी को संक्रमण रोगों से बचाव प्रति जागरूक किया।
    ग्रामीणों को बताया गया है कि स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी स्नेक इंजेक्शन उपलब्ध है। किसी भी आपात स्थिति में 108 नंबर एम्बुलेंस को फोन कर इसकी सूचना दें। 
सुरक्षित स्थान पर एम्बुलेंस बुलाकर पीड़ित मरीज को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाएं।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने