, जौनपुर : लाइनबाजार क्षेत्र के रामरायपट्टी में संघ आश्रम निर्माण के लिए शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया। काशी से आए पंडित उमेश मिश्र के नेतृत्व में पांच आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान पूर्वक भूमि पूजन कर शिला व कलश की स्थापना की। पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार ने कहा कि यह कोई आम इमारत नहीं बल्कि एक खास भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन का अनुष्ठान है। उन्होंने कहा कि श्रद्धा और समर्पण का भाव लिए आरएसएस का यह केंद्र समाज में संघ आश्रम नाम से जाना जाएगा।

इसके पूर्व काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश कुमार ने कहा कि संघ के पास न कोई संपत्ति है और न ही कोई थाती है। संघ कुछ नहीं करता समाज सब कुछ करता है। इसलिए हम कह सकते हैं कि संघ की सारी शक्ति समाज मे निहित है। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन संघ को समर्पित करने वाले जिले के प्रचारकों की लंबी श्रृंखला गिनाई, जो देश के विभिन्न क्षेत्रों में हिदुत्व की अलख जगा रहे हैं।

गोधना गांव निवासी ज्ञानप्रकाश सिंह ने संघ आश्रम निर्माण के लिए सर्वाधिक 51 लाख रुपये की सहयोग राशि देने की घोषणा की। समापन एवं आभार डा. विश्वनाथ लाल निगम व संचालन प्रान्त कार्यवाह मुरली पाल ने किया। इस अवसर पर अशोक उपाध्याय, प्रांत प्रचारक रामचंद्र, प्रांत सह कार्यवाह डा. राकेश, राज्यमंत्री गिरीश यादव, राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी, विधायक दिनेश चौधरी, डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह, बृजेश सिंह प्रिसू व पूर्व सांसद डा. केपी सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने