*फरियादी के साथ नग्न अवस्था में आये बच्चो को प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड द्वारा फरियाद को सुनते हुये, बच्चों को पहनाया गया नया कपड़ा*
जरवलरोड बहराइच। आज शुक्रवार दिनांक 20.08.2021 को त्यौहार मोहर्रम के क्रम में जरवल कस्बा चौकी पर मौजूद प्रमोद कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड के सामने घरेलू समस्या जैसे विवाद को लेकर आवेदिका सुमन देवी पत्नी राधेश्याम यादव निवासी आगापुर थाना जरवलरोड जनपद बहराइच अपने बच्चों के साथ चौकी पर पहुँची।
साथ में आये बच्चे नग्न अवस्था में थे, मानवता की मिशाल पेश करते हुये प्रमोद कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जरवलरोड के प्रयास से पायल पाण्डेय महिला पुलिस आरक्षी द्वारा बच्चों को नया वस्त्र पहनाया गया/ नए कपड़े प्राप्त करने पर बच्चों के चहरों पर खुशी आ गयी और दूसरी तरफ माँ ने अपनी दोनों आंखों के किनारों को पोछकर प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के लिए लंबी उम्र की ईश्वर से प्रार्थना की तथा समस्या का प्रथम दृष्टया संज्ञान लेते हुये विधिक निस्तारण भी किया गया।
मीडिया को अवगत कराते हुए दयालु थाना प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड प्रमोद सिंह ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है लोगों को न्याय देना और मानवता के नाते यह सब करना पड़ता है, कि कोई भी भूखा व वस्त्रविहिन ना रहे/ प्रभारी निरीक्षक द्वारा इस तरह से किए गए कार्य की चारों और प्रशंसा हो रही है, और लोगों को पुलिस विभाग के द्वारा किया जा रहा काम अच्छा लगा।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know