चाका डभांव में रीवा रोड किनारे मकानों में रहने वाले लोग भोर में सो रहे थे तभी ट्रक अनियंत्रित होकर उनके घर की तरफ बढ़ गया। बताया जाता है कि एक ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में ड्राइवर ट्रक पर काबू नहीं रख सका और वह तेज रफ्तार में हाईवे किनारे मकान में जा घुसा। इस घटना से अफरातफरी मच गई। सो रहे लोगों में चीख-पुकार मच गई। एक मकान को ज्यादा तो अगल-बगल के दो मकानों को हल्का नुकसान हुआ। घरों में खड़ी मैजिक, आटो और बाइक समेत कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। बताया गया कि वीरेंद्र भारतीय, गुड्डू भारतीय, जीतेंद्र भारतीय, नागेंद्र भारतीय व रवींद्र भारतीय को नुकसान झेलना पड़ा है। घर में सो रहे गुड्डू मिस्त्री को काफी चोट लगी है जिसे उठाकर एक निजी हास्पिटल में एडमिट कराया गया। चीख-पुकार मची तो आसपास के दर्जनों लोग जुट गए ट्रक की टक्कर से काफी नुकसान होने से गुस्साए लोगों ने देखा कि ड्राइवर वहां से भाग रहा है। उसकी हरकत से साफ झलक रहा था कि वह नशे में धुत था। आक्रोशित लोग रीवा हाईवे पर आकर चक्काजाम करने लगे। तब खबर पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों से बात की। ट्रक मालिक को फोनकर बुलाया गया। लोगों से कहा गया कि उनके नुकसान की भरपाई कराई जाएगी। घायल युवक के इलाज का भी खर्चा ट्रक मालिक उठाएगा। पुलिस के भरोसे पर लोग शांत हुए।
ओवर टेक करने के चक्कर में हाईवे के बगल में ट्रक को टक्कर मारते हुए मकान में घुस गया
Ashu sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know