स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी भवन परिसर में आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम व कवि सम्मेलन,

समारोह के मुख्य अतिथि रहे प्रदेश के सहकारिता मंत्री 

सम्मानित किये गये स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी आश्रित

बहराइच 16 अगस्त। स्वतऩ्त्रता दिवस समारोह जनपद में गरिमापूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी भवन में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा मौजूद रहे। सर्वप्रथम सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, महसी के सुरेश्वर सिंह, महामण्डलेश्वर रविगिरी जी महाराज, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, एडीएम जयचन्द्र पाण्डेय, सीआरओ प्रदीप कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन के साथ त्रिमूर्तियों तथा महाराजा सुहेलदेव व चहलारी नरेश बलभद्र सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी आश्रितों श्रीमती सुन्दरादेवी, श्यामादेवी, सावित्रीदेवी, वेदवती व गीतादेवी को शाल, मिष्ठान व रूद्राक्ष का पौध भेंट कर सम्मानित किया गया। 
समारोह में आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालय अजीजपुर के बच्चों द्वारा ‘‘उठो जवान देश के वसुंधरा पुकारती‘‘ ‘‘जहॉ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा’’ देशभक्तिगीत तथा योगाभ्यास, शरदपारा के बच्चों द्वारा ‘‘जलवा-जलवा’’ व ‘‘ऐ मेरे वतन के लोगों ज़रा ऑख में भर लो पानी’’ देशभक्ति गीत, कम्पोज़िट विद्यालय सिटकहनाजोत केशव के बच्चों द्वारा ‘‘मेरा रंग दे बसन्ती चोला’’ व ‘‘एै वतन एै वतन’’ देशभक्तिगीत, डीहा के बच्चों द्वारा ‘‘सुनो गौर से दुनिया वालों हम हैं हिन्दुस्तानी’’ देशभक्तिगीत पर नृत्य, पूर्व मा.वि. कमोलियाखास के बच्चों द्वारा ‘‘चक दे इण्डिया’’ देशभक्तिगीत पर समूह नृत्य सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत व नृत्य की प्रस्तुति की गयी। इसके अलावा बावरे ग्रुप के जसबीर, शिवम कुमार व राम जी द्वारा भी देशभक्तिगीत तथा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल की कक्षा 02 की छात्रा जया श्रीवास्तव द्वारा देशभक्तिगीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। 
कार्यक्रम के दौरान जिले के नामचीन कवियों एवं शायरों अल्लन बहराईची, लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी मृदृल, नज़र बहराईची, श्रीमती रश्मि प्रभाकर, रईस सिद्दीकी, पी.के. प्रचण्ड, डॉ. मुबारक अली सहित अन्य कवियों एवं शायरों द्वारा देशभक्ति पर आधारित काव्य रचनाएं प्रस्तुत की गयीं। सांस्कृतिक समारोह में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम स्थल पर भारत माता की रंगोली बनाने वाली शिक्षिकाओं, बैण्ड ग्रुप व बावरे ग्रुप के कलाकरों को भी नकद पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।


समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने महाराजा सुहेल देव, चहलारी नरेश बलभद्र सिंह सहित तमाम ज्ञात-अज्ञात अमर सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए लोगों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज सुरक्षित, स्वाभिमानी और समृद्धि भारत को विश्व आशा भरी निगाहों से देख रहा है। आज हमारी जिम्मेदारी है कि हम अमर सेनानियों का अनुसरण कर भारत को विश्व गुरू बनाने में सहयोग प्रदान करें। 
विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने देश की आज़ादी में अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर सेनानियों को नमन करते हुए सभी लोगों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी। श्री सिंह ने आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’’ ‘‘चौरी-चौरा’’ शताब्दी समारोह तथा काकोरी ट्रेन एक्शन की याद में समारोह आयोजन के लिए केन्द्र व राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें अपनी पीढ़ी को संस्कारशील बनाना होगा ताकि भारत पुनः विश्वगुरू का मुकाम हासिल कर सके। 
समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र तमाम ज्ञात-अज्ञात सेनानियों को नमन करते हुए लोगों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई देते हुए लोगों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संकल्प लेने की अपील की। महामण्डलेश्वर रवि गिरि जी महाराज ने स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देते हुए लोगों से अपील की कि अमर सेनानियों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश के लिए सबकुछ न्यौछावर करने का अपने अन्दर जज़्बा पैदा करें। कार्यक्रम का शुभारम्भ छात्रा इर्तिका फातिमा द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम से हुआ जबकि छात्रा ज़ैनब, तरन्नुम व इर्तिका फातिमा द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान के गायन से समारोह का समापन हुआ। 
इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट बाबू राम, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बलवन्त सिंह, प्रशिक्षु पी.सी.एस. सुभाष, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता, तकनीकी निदेशक एनआईसी एस.ए.एच. रिज़वी, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या आमजन मौजूद रहे। 
                           


हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने