*मण्डल स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में बलरामपुर मॉडर्न इन्टरकालेज की खुशी कन्नौजिया ने पाया पहला स्थान*



*चौरी चौरा जनक्रांति शताब्दी समारोह अंतर्गतराजकीय इन्टर कालेज गोण्डा में  आयोजित हुआ निबंध प्रतियोगिता* 


*गोण्डा*//प्रदेश की योगी सरकार द्वारा देश के महान सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में वर्ष भर के लिए  चलाए गए चौरी-चौरा जनक्रांति शताब्दी कार्यक्रम अंतर्गत मण्डल स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को मंडल मुख्यालय के फ़. अ.अ.राजकीय इंटर कालेज गोण्डा में सम्पन्न हुआ ।
मंडल स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में जनपद बलरामपुर व गोण्डा सहित कुल दो टीमों ने ही प्रतिभग किया। इस प्रतियोगिता मे बलरामपुर, गोण्डा, बहराइच व श्रावस्ती सहित चारो जनपदों के जनपद स्तर के  विजयी प्रतिभागियों को प्रतिभाग करना था।

सोमवार को आयोजित हुए इस निबंध प्रतियोगिता में   बलरामपुर मॉडर्न इंटर कालेज बलरामपुर की कक्षा 12 की  छात्रा खुशी कन्नौजिया ने     प्रथम स्थान,फ़ अ अ राजकीय इन्टर कालेज के शिवम तिवारी ने द्वितीय स्थान व  फ़अअ राजकीय  इन्टर कालेज के ही रघुवंश पांडेय तृतीय स्थान पर विजयी घोषित किये गए।

मंडल स्तर के इन विजयी प्रतिभागियों को आगामी  3 फरवरी को प्रदेश स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के लिए जनपद गोरखपुर में प्रतिभाग करना होगा ।

प्रतियोगिता के सफल सम्पादन में राजकीय इंटर कालेज के शिक्षक  अभिजीत कुमार सिंह व गंगेश कुमार शुक्ल मुख्य  निर्णायक रहे । शिक्षक धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव व उमेश चंद्र तिवारी      प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक रहे।
 फ़.अली अहमद राजकीय इन्टर कालेज गोण्डा के शिक्षक राज्यवर्धन श्रीवास्तव एवं  ऋषि कुमार शुक्ल व अशोक कुमार पांडेय के संयोजन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर शिक्षक अशोक कुमार पांडेय ने चौरी-चौरा कांड पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए देश की आजादी के लिए वीर सपूतों को श्रद्धांजली अर्पित की ।वही कार्यक्रम के मुख्य संचालक राजवर्धन श्रीवास्तव ने यू पी सरकार द्वारा शहीदों के लिए समर्पित चौरी चौरा जनक्रांति शताब्दी कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए अपना संबोधन दिया। इस दौरान  कई प्रतिभागी व शिक्षक उपस्थित रहे।



हिंदी संवाद न्यूज़ उत्तर प्रदेश राम कुमार यादव।

1 टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने