उतरौला (बलरामपुर) मंगलवार को उतरौला पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक अदद अवैध देशी तमंचा,एक अदद जिन्दा कारतूस व गौकशी हेतु ले जा रहे गोवंश के साथ दो हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
 ‌‌प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मुठभेड़ में गोंडा उतरौला मार्ग से पिपरा राम चन्दर की तरफ प्राथमिक विद्यालय भेदपुर के पास से वांछित हिस्ट्रीशीटर दो अभियुक्त राजू उर्फ मुस्ताक पुत्र नसरूल्ला  निवासी ग्राम पुरैना कानूनगो कोतवाली उतरौला व बाढ़ू उर्फ स‌ईद अहमद पुत्र गफ्फार निवासी ग्राम पुरैना वाजिद थाना कोतवाली उतरौला को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315बोर , एक अदद जिन्दा कारतूस, एक अदद मोटरसाइकिल बिना नम्बर डिस्कवर, एक अदद बछिया, एक अदद बोगदा,तीन अदद छुरी, एक अदद लकड़ी ठीहा, एक अदद तराजू, बांट दो किलो का एक व एक किलो का एक,काली पन्नी का पांच पैकेट तथा दो अदद जूट की रस्सी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त राजू उर्फ मुस्ताक का पहले से मु0अ0स084/20 धारा 3/5गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम कोतवाली उतरौला में मु0अ0सं0211/20धारा 3/5/8गोवध निवारण अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया।

असग़र अली
उत्तरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने