रिमझिम बारिश होती रहे। हर ओर हरियाली न दिखे तो इस मौसम मौसम का आनंद ही नहीं है। मंगलवार को यही सब कुछ दिख रहा है। यूं तो मौसम पिछले कुछ दिनों से बदला है। आसमान पर बादल भी थे और कभी रिमझिम बारिश हो जाती थी लेकिन आज की बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी है। सुबह से बारिश का क्रम शुरू हुआ है। कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही है और घने बादल छाए हुए हैं सावन माह की शुरूआत से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। आसमान में बादलों और सूर्य में लुकाछिपी का भी दौर चला। हालांकि कुछ देर के लिए उमस से राहत मिलती है लेकिन उसके बाद फिर लोग इससे परेशान हो जाते हैं। जुलाई में बारिश की झड़ी लगी थी जिससे गर्मी और उमस से सुकून मिला था। सोमवार की रात में भी घने बादल आसमान में छाए थे। रुक-रुक कर बारिश भी होती रही, जिससे मौसम सुहाना हो गया है इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रोफेसर एचएन मिश्रा ने प्रयागराज के मौसम के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मानसूनी प्रभाव के कारण बारिश का दायरा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के अनुमान हैं। कहा कि तीन दिन तक आसमान में बादलों के साथ ही बारिश के आसार हैं मंगलवार को प्रयागराज का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आसमान में घने बादल और बारिश से किसान खुश हैं। उनका कहना है कि खेतों में धान की फसल सूख रही थी। बारिश ने उन्हें नया जीवन दिया है। कहा कि अगर बारिश न होती तो फसल के खराब होने की भी आशंका थी।
प्रयागराज के मौसम का पूर्वानुमान यह है कि अगले तीन दिनों तक बारिश की उम्मीद है
Ashu sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know