मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिनी दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों से कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सेवा भाव से कार्य करें। अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को भी राहत पहुंचाने के लिए प्रेरित करें।सर्किट हाउस में सुबह करीब आठ बजे मुख्यमंत्री के सामने जनप्रतिनिधियों ने अपने कार्यों का बखान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना आपदा के समय जनप्रतिनिधियों ने काफी मेहनत की है। बाढ़ के दौरान भी लोगों के बीच जाना होगा। प्रभावित लोगों की समस्याएं समझने के साथ राहत पैकेट बांटे जाएं। सीएम ने कहा कि विकास कार्यों पर भी निगरानी रखें। जहां भी लापरवाही व धांधली दिखे तो तत्काल अधिकारियों को अवगत कराएं। विकास कार्यों की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। जनप्रतिनिधियों से अफसरों के साथ समन्वय बनाकर काम करने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री इस मुलाकात के बाद गाजीपुर जाने के लिए पुलिस लाइन के हेलीपैड पहुंचे। वहां से सुबह नौ बजे हेलीकाप्टर से रवाना हुए। सीएम से मुलाकात करने वालों में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी व रवींद्र जायसवाल, विधायक अवधेश सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, सुरेंद्र नारायण सिंह, पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह व चेतनारायण सिंह, महामण्डलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा, हियुवा के मंडल प्रभारी अम्बरीश सिंह भोला और बीएचयू के प्रो. ओपी सिंह शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know