मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दो दिनी दौरे पर काशी पहुंच रहे हैं। यहां वह गंगा व वरुणा की बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। पानी से घिरे भवनों में रह रहे लोगों से भी मिल सकते हैं।मुख्यमंत्री लखनऊ से दोपहर बाद बनारस पहुंचेंगे। वह प्रभावित इलाके में दौरे के दौरान राहत शिविरों में भी जाएंगे। जहां पीड़ितों को दी जाने वाली सुविधाओं का हाल जानेंगे। एक-दो शिविरों में पीडि़तों में राहत पैकेट भी बांटेंगे और उनकी समस्याएं भी जानेंगे। मुख्यमंत्री करीब डेढ़ घंटे बाढ़ प्रभावित इलाकों में रहेंगे। अधिकारियों के मुताबिक वरुणा में कोनिया, सरैयां व पुराना पुल इलाके का दौरा कर सकते हैं। वहीं गंगा में अस्सी और सामने घाट की कॉलोनियों में भी मुख्यमंत्री दौरा कर सकते हैं। नदियों में उनके आवागमन के रूटों को लेकर दूसरे दिन बुधवार को भी डीएम व पुलिस कमिश्नर ने नाव से भ्रमण कर तैयारियां देखीं।
विकास परियोजनाओं की समीक्षा व भ्रमण भी
मुख्यमंत्री बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद सर्किट हाउस में कानून व्यवस्था व विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। जिसमें अगस्त, अक्तूबर व दिसम्बर में पूरी होने वाली परियोजनाओं के कार्य पर फोकस रहेगा। समीक्षा बैठक के बाद देर शाम शहर में चल रही विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। इसमें पार्किंग, फुलवरिया फोरलेन, स्मार्ट सिटी के कार्य शामिल हैं
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know