बेसिक शिक्षा मंत्री का श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर खंड शिक्षा वा ब्लाक प्रमुख गैड़ास ने किया स्वागत
उतरौला (बलरामपुर)
बलरामपुर की सीमा से सटे जनपद सिद्धार्थनगर के कटान प्रभावित गांव का दौरा कर उतरौला पहुंचे बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी का श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर खंड शिक्षा अधिकारी उतरौला सतीश कुमार, ब्लाक प्रमुख गैण्डास बुजुर्ग राकेश तिवारी, शिक्षक श्रवण कुमार, हामिद अली, हारून, योगेश कुमार, शिव कुमार ने बुके व अंग वस्त्र भेंट कर तथा फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इसके बाद उतरौला के एक निजी होटल में भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कसौधन, युवा नेता गौरव दुबे, अमनप्रीत सिंह, राहुल कुमार गुप्ता, विकास, संदीप, अमन श्रीवास्तव, संदीप जयसवाल, रौनक श्रीवास्तव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बेसिक शिक्षा मंत्री का भव्य स्वागत किया।
मीडिया द्वारा शिक्षामित्रों के प्रश्न पर जवाब देते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि पूर्व की सपा सरकार की गलत नीतियों के कारण शिक्षामित्रों का समायोजन माननीय उच्चतम न्यायालय ने निरस्त कर दिया था। तीन हजार पांच सौ रुपए का बेहद अल्प मानदेय को तीन गुना वृद्धि करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षामित्रों का मानदेय दस हज़ार प्रतिमाह, महिला शिक्षा मित्रों के लिए मानदेय सहित छह माह का प्रसूता अवकाश, तथा 11 आकस्मिक अवकाश कभी भी लेने का अधिकार शिक्षा मित्रों को दिया गया। शिक्षामित्रों के अन्य समस्याओं के समाधान के लिए शासन स्तर पर विचार विमर्श चल रहा है।
उतरौला से असगर अली की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know