*बीआरसी पर शिक्षक संकुल मासिक बैठक का हुआ आयोजन*

शासन में कोविड संक्रमण के कारण एहतियातन बन्द स्कूलों को पुनः खोले जाने की संभावनाओ के बीच विद्यालयों में आवश्यक तैयारियों के मद्देनजर बीआरसी पर कार्ययोजना बनाने हेतु हुआ मंथन*

*जरवल, (बहराइच) सोमवार को जरवल रोड स्थित बीआरसी भवन के मीटिंग हॉल में विकास खण्ड जरवल अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक संवर्धन हेतु समस्त शिक्षक संकुल की मासिक बैठक आयोजित हुई। उक्त समीक्षा बैठक की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी जरवल संतोष कुमार सिंह ने की। बैठक में बीईओ श्री सिंह ने माह सितम्बर में शासन द्वारा विद्यालय खोले जाने की प्रत्याशा में आवश्यक तैयारियों की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही शिक्षकों द्वारा उनके कोविड वैक्सीनेशन की वर्तमान में विद्यालयवार अद्यतन सूचना, मोहल्ला कक्षाओं का नियमित संचालन खुले स्थान की अपेक्षा सुरक्षित सार्वजनिक भवन जैसे ग्राम सचिवालय आदि जैसी जगह में कोविड गाइडलाइन्स का अनुपालन करते हुए कराने, ई-पाठशाला फेज़ 5 की स्थिति की समीक्षा, हर शनिवार को ऑनलाइन क्विज़ में प्रत्येक विद्यालय से अनिवार्य रूप से अधिकतम छात्रों को प्रतिभाग कराने, शिक्षक संकुल द्वारा भरे जाने वाले डीसीएफ की अद्यतन स्थिति जैसे अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर न्याय पंचायतवार समीक्षा की। उक्त बैठक में सम्बंधित अकादमिक रिसोर्स पर्सन सहित, मुख्य रूप से खलिकुज्ज्मा, शैलेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, कार्यालय सहायक पवन कुमार, जयप्रकाश, कमलेन्द्र त्रिपाठी, तकनीकी सहायक चन्दन निगम समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।



हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने