तमसा का जलस्तर बढ़ा निचले इलाकों में मची तबाही
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
अम्बेडकरनगर। बरसात के चलते तमसा नदी का जल स्तर बढ़ने से नदी का पानी मोहल्लों में घुस गया है। तमसा नदी की बाढ़ ने नगर पालिका परिषद अकबरपुर के शाहजहांपुर मोहल्ले में तबाही मचा दी है।
तमसा नदी का पानी अब तराई क्षेत्र में बसे मोहल्लों को अपनी चपेट में ले रहा है। शाहजहांपुर मोहल्ले में पानी घुसने से लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है। नदी का पानी मोहल्ले के करीब दर्जनभर घरों में प्रवेश कर चुका है। जिससे लोग घर से पलायन करने को मजबूर हैं। मोहल्ले की गलियों में दो से तीन फीट पानी भर जाने से आवागमन मुश्किल हो गया है। लोग इसी बाढ़ के पानी से होकर आवागमन करने को मजबूर हो चुके हैं। यदि बरसात नहीं थमीं तो कई लोगों को घर से पलायन करना पड़ सकता है। घरों में पानी घुसने से लोग अपने सामानों को ऊँचाई पर रख कर किसी तरह गुजर कर रहे हैं। नदी का जल स्तर बढ़ने से मठिया मंदिर के निकट बसे शाहजहांपुर मोहल्ले की हर गली झील बन चुकी है। मोहल्ले के निवासी सुहेल खान, जियाद खान, असरफ, जुलफिकार, साजिद, आलम , मौलाना, मुनैवर, नियाज, सोहराब, मेराज, अनीस खान, इसरा खान व हाजी का मकान पूरी तरह बाढ़ के पानी के चपेट में आ गया है। मोहल्लावासियों ने प्रशासन से राहत की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know