****डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ***
*जेठ - जेठानी  दोनों ने मिलकर ईंट - गुम्मे से की मारपीट देवरानी को आईं गम्भीर चोटें*👈✍️


*मया बाजार संवाददाता की खास रिपोर्ट*👈✍️


*मया - बाजार (अयोध्या):-*

थाना कोतवाली गोशाईगंज क्षेत्र के अन्तर्गत  स्थित ग्राम सभा अंकारीपुर गाँव में आज  जेठ सगीर अहमद और उसकी पत्नी दोनों ने धावा बोलकर देवरानी रुख्सार बानों,देवर मुफीद अहमद और उसकी सास को ईंट - गुम्मे से काफी मारा पीटा गया। जिसकी वजह से देवरानी रुख्सार बानों, देवर मुफीद अहमद,  और उसकी सास को काफी गम्भीर चोटें आई हैं। रुख्सार बानों ने जेठ जेठानी द्वारा प्रतिदिन झगड़ा - लड़ाई करने की लिखित तहरीर थाना प्रभारी कोतवाली गोशाईगंज कृष्ण कुमार मिश्रा को 23/08/2021 को दी थी । लेकिन इस तहरीर पर  23/08/2021 से 28/08/2021तक कोई उचित कानूनी कार्यवाई नहीं हुई। जिसका खामियाजा आज रुख्सार बानों के परिवार वालों को खुद भुगतना पड़ा। यदि पीआरवी 112 समय से ना पहुँचती। तो किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होने से बिल्कुल  इन्कार नहीं किया जा सकता था।  और परिवार के किसी भी सदस्य की जान जा सकती थी।अगर गोशाईगंज की पुलिस इस मामले को गम्भीरता से संज्ञान में ली होती, तो आज दिन इस तरह की घटना ना घटने पाती।रुख्सार बानों ने बताया की अगर कल तक कोई उचित कानूनी कार्यवाई नहीं होती हैं, तो इस मामले की शिकायत सोमवार को एसएसपी अयोध्या से जरूर करेंगी। इस मामले की जानकारी जब हमने थाना कोतवाली गोशाईगंज सब इंस्पेक्टर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता से उनके  मोबाइल फोन के माध्यम से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया।
तो उनका मोबाइल फोन रिसीव नहीं हो सका ।


रूख्सार बानों
ग्राम  सभा अंकारीपुर थाना कोतवाली गोशाईगंज
मोबाइल नम्बर:-  9336939430

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने