उतरौला (बलरामपुर) क्षेत्र में बिजली की समस्यायों को लेकर लोकतंत्र रक्षक सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने उर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को पत्र भेजा है।
        दिए गए पत्र में कहा है कि 33000केवी इट‌ई मैदा से उतरौला विद्युत उपकेंद्र तक अन्डर ग्राउंड किया जाय तथा बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए फीडरों पर जमे संविदा  लाइन मैनों के क्षेत्रों में बदलाव किया जाय। विद्युत उपकेंद्र उतरौला से बक्सरिया तक महुवा फीडर की लाइन सीधी जोड़ी जाय जिससे उपभोक्ताओं को बिजली की समस्यायों से निजात मिल सके। श्री इरशाद ने आरोप लगाते हुए कहा है कि विद्युत उपकेंद्र उतरौला के अधिकारी व कर्मचारियों में उपभोक्ताओं द्वारा फोन करने पर फ़ोन रिसीव न करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाय। तथा क्षेत्र में रोस्टर के अन्तर्गत तय समय से बिजली आपूर्ति की मांग की है।


उतरौला से असगर अली की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने